शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

एक ग़ज़ल 33 : वो मुखौटे बदलता रहा.....

एक ग़ज़ल : वो मुखौटे बदलता रहा....

212--212--212--212


वो मुखौटे बदलता रहा उम्र भर

और ख़ुद को भी छलता रहा उम्र भर



मुठ्ठियाँ जब तलक गर्म होती रहीं

मोम सा वो पिघलता रहा उम्र भर



वो खिलौने से ज़्यादा था कुछ भी नहीं

चाबियों से खनकता रहा उम्र भर



जिसके आँगन में उतरी नहीं रोशनी

वो अँधेरों से डरता रहा उम्र भर



उसको गर्द-ए-सफ़र का पता ही नहीं

झूट की छाँव पलता रहा उम्र भर



उसको मंज़िल मिली ही नहीं आजतक

मंज़िलें जो बदलता रहा उम्र भर



बुतपरस्ती मिरा हुस्न-ए-ईमान है

फिर ये ज़ाहिद क्यूं जलता रहा उम्र भर?



मैकदा है इधर और का’बा उधर

दिल इसी में उलझता रहा उम्र भर



आ गया कौन ’आनन’ ख़यालों में जो

दर-ब-दर यूं भटकता रहा उम्र भर ?



-आनन्द
09413395592

3 टिप्‍पणियां:

ANAND ने कहा…

SIR MAJAA AA GAYAA PADHKAR...GAJAB LIKHTYE HAI AAP...

आनन्द पाठक ने कहा…

आ0 झा जी
सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
सादर
आनन्द.पाठक

virendra sharma ने कहा…

आला दर्जे की गजल कह रहें हैं आप।